कार के परखच्चे उड़े, दो की हालत गंभीर

झांसी। ललितपुर – झांसी हाइवे पर गणेशपुरा के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े कंटेनर के पीछे जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार सवार सिक्योरिटी एजेंसी मालिक समेत दो की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छनियापुरा निवासी राहुल पाखरे (28) पुत्र विपिन पाखरे के मौसेरे भाई की गुरुवार को सागर मप्र में सगाई थी। सगाई समारोह में शामिल होने के बाद राहुल अपने दोस्त सिक्योरिटी एजेंसी संचालक संजीव शर्मा (50) पुत्र हरविलास निवासी ग्वालियर के साथ कार से वापस लौट रहा था। कार अजय तोमर निवासी मुरैना मप्र चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार में दौड़ रही कार शुक्रवार तड़के करीब 4:45 बजे अनियंत्रित होकर बबीना के गणेशपुरा के पास सड़क पर कंटेनर में पीछे से जा घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई। चारों क्षतिग्रस्त कार के अंदर बुरी तरफ फंसे हुए थे। किसी तरह कार का दरवाजा तोड़कर चारों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक राहुल और संजीव की मौत हो चुकी थी जबकि अजय एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव निवासी जालौन को गंभीर चोट आ गई। पुलिस के मुताबिक, सड़क पर कंटेनर पंक्चर हो गया था। ड्राइवर-क्लीनर टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक पीछे से एक कार घुस गई।

इस हादसे में राहुल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में राहुल सबसे छोटा था। वहीं, ग्वालियर निवासी संजीव के पिता हरिविलास शर्मा सेना में कैप्टन थे। संजीव अब शर्मा सर्विस सिक्योरिटी के नाम से एजेंसी चलाते थे। घटना के बाद ड्राइवर ने फोन कर घरवालों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद परिजन झांसी पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।