– चुनाव चिन्ह आवण्टित, 18 दिसंबर को मतदान व गणना 

झांसी। साहू समाज झांसी के अध्यक्ष व महामंत्री पद के चुनाव (2024-2027) हेतु 28 अक्टूबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच व चुनाव चिन्ह आवण्टन के साथ ही अध्यक्ष पद पर एक महिला सहित 7 प्रत्याशी एवं महामंत्री पद पर 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

उक्त जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बाल स्वरूप साहू ने बताया कि साहू समाज झांसी के अध्यक्ष व महामंत्री पद के चुनाव की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। निर्वाचन समिति द्वारा 28 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच व चुनाव चिन्ह आवण्टन कर दिए गए। इसके तहत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरुण कुमार साहू को गुलाब का फूल, जितेन्द्र कुमार साहू को उगता सूरज, ममता साहू लश्करी को वैलेट बाक्स, साहू रामपाल मोदी को तीर कमान, बनमाली साहू को मोबाइल, एड सचेन्द्र साहू को तराजू, सुरेन्द्र साहू को कार चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

इसी प्रकार महामंत्री पद के प्रत्याशी अविनाश साहू को नारियल, महेश साहू को कार, राजकुमार साहू को मुगदर, राहुल साहू को तराजू चुनाव चिन्ह आवण्टित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ममता साहू लश्करी खबर बताए जाने तक आवण्टित अपना चुनाव चिन्ह लेने नहीं आई थीं।

उन्होंने बताया कि चुनाव हेतु मतदाता बनाने की समय अवधि 15 दिसंबर 23 को सायं 5 बजे तक है। दोनों पदों पर मतदान साहू धर्मशाला कर्मा चौक आंतिया तालाब रोड पर 18 दिसंबर को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक है। मतदान उपरांत मतों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।