टीकमगढ़ मप्र (संवाद सूत्र)। मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान में मंगलवार को चुनावी सभा में  उस समय मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सवाल खड़े कर दिए जब उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव लडूंगी और हर हाल में लड़कर रहूंगी। उन्होंने कहा कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए स्वयं ही मना कर दिया था लेकिन अब 2024 का चुनाव लड़ने की तैयारी पूरी है।
दरअसल, भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की ओर से चुनाव प्रचार की कमान मिलने के बाद हेलीकाप्टर नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर कर चुकीं उमा भारती मंगलवार को ट्रेन से टीकमगढ़ पहुंचीं। उन्होंने बड़ागांव धसान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड से सामंतवाद मिटाने के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। उमा भारती ने कहा कि जो लोग भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं, वे कांग्रेस को फायदा पहुंचाकर सामंती लोगों को सत्ता में लाएंगे। सभा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं, जबकि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले मंत्रियों की लंबी लिस्ट थी।