रेलवे अस्पताल में विश्व मलेरिया दिवस एवं हीट वेव/लू से बचाव पर गोष्ठी
झांसी । विश्व मलेरिया दिवस पर मण्डल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा के निर्देशन पर मण्डलीय चिकित्सालय, झांसी के सभागार में आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ० सिद्धार्थ कुमार केशरवानी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुनीता तिग्गा द्वारा मलेरिया बीमारी पर व्याख्यान दिये गये।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा ने गोष्ठी में विस्तृत रूप से मलेरिया व वर्तमान में गर्मी व लू से बचने के उपाय के बारे में भी बताया। तत्पश्चात मलेरिया, डेंगू व लू लगने से बचने पर क्या करें व क्या न करें के पोस्टरों का विमोचन किया गया I झांसी मण्डल के सभी स्टेशनों, कॉलोनियों में कर्मचारियों व यात्रियों को जागरूक करने हेतु पोस्टरों के चस्पा कराने को निर्देशित किया गया।
गोष्ठी में सहायक मण्डल चिकित्सा अधीकारी डॉ० मुरूगन, डॉ० रमैय्या सहायक नर्सिंग अधिकारी सुनीता अहमद व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एस०डी० मंसूरी, एस० संज्ञा, एच०बी०सिंह व चीफ मेट्रन जयामणी, पूजा हयारण, सलमा सिद्धकी, अनीता पास्कल व मुख्य फार्मासिस्ट गुरजिन्दर शर्मा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक के०एन०गुप्ता, फिजियोथेरेपिस्ट निशा शर्मा, एक्स-रे टेक्नीशियन नेहा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।