52.570 हजार रुपए की शराब की बोतल ट्राली व पिट्ठू बैग में भरी थी 

झांसी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑपरेशन सतर्क के तहत रेसुब क्राइम विंग (डी.एंड आई.), झांसी व जीआरपी/झांसी द्वारा चेकिंग के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर ड्राइवर लाबी के सामने 2 व्यक्तियों को हरियाणा मार्का की 129 फुल/हाफ अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों मैक डॉवल्स व रॉयल स्टैग (कीमत रुपये 52570/-) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कमलेश कुमार राजपूत निवासी बिजौली, पुलिस थाना-प्रेमनगर, जिला-झांसी (उत्तर प्रदेश) एवं कमल सिंह राजपूत निवासी-ग्राम सोनागिर, जिला-दतिया (मध्य प्रदेश) बताया। उनका कहना था कि चुनाव में मांग बढ़ने के कारण वह हरियाणा से उक्त अवैध अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे हैं जिसे दतिया व सोनागिर मे सप्लाई करना था। उन्होंने निजामुद्दीन स्टेशन से ललितपुर स्टेशन का टिकट बनवाया था किंतु ट्रेन में अधिक चेकिंग होने के कारण झांसी स्टेशन पर उतर गये थे।

बरामदगी का विवरण – 03 ट्रॉली बैग एवं 01 पिट्ठू बैग में हरियाणा मार्का के नाज़ायज़ रॉयल स्टैग हाफ 24 बोतल व फुल 22 बोतल तथा मैक डॉवेल्स के 12 फुल व 71 हाफ बोतल कुल 129 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 52570/- रूपये (बावन हजार पाँच सौ सत्तर रूपये मात्र)l उक्त दोनों के विरुद्ध थाना जीआरपी में धारा 63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
डिटेक्टिव विंग झांसी से निरीक्षक शिप्रा, स.उ.नि. नवीन कुमार, प्र.आ. विजय बहादुर राम, आ. अरुण सिंह राठौर,
सुरेन्द्र सिंह बिष्ट। जीआरपी झांसी से उ. नि. अशोक कुमार, राहुल देव, आ. अनिल कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे।