झांसी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान ऑपरेशन ‘नारकोस’ के तहत आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व जीआरपी झांसी ने चैकिंग के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6/8 भोपाल एंड में 1 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर को पकड़ कर 12.172 किग्रा. गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

15 नवंबर को 11.55 बजे रविन्द्र कुमार कौशिक प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तथा थाना प्रभारी जीआरपी झांसी के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व जीआरपी/ झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 6/8 भोपाल एंड में 1 किशोर को कुल 12 किग्रा 172 ग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नाजायज गांजा को ट्रेन द्वारा बिलासपुर से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया है जिसे वह जानता व पहचानता नहीं है । उसे गांजा की इस खेप को दिल्ली में एक व्यक्ति को देना था ट्रेन में चेकिंग होने के कारण वह झांसी रेलवे स्टेशन पर उतर गया था इसके बाद मै किसी अन्य ट्रेन से दिल्ली जाने वाला था। पकड़े गए आरोपी का नाम विकास कुमार निवासी ग्राम लठाने थाना जमुई जिला जमुई (बिहार) है। बरामद गांजा की बाजारू कीमत लगभग 1,21,720 रुपये बताई गई है। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जीआरपी झाँसी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

तस्कर को पकड़ने वाली टीम में रे.सु.ब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के उ0नि0 जितेंद्र सिंह यादव, .प्र.आ. बजरंगी लाल, आ. विक्रम सिंह यादव, हेमंत कुमार,  संतोष कुमार, नरपाल सिंह, जीआरपी झाँसी से उप निरीक्षक रण विजय, जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल आशीष शुक्ला शामिल रहे।