इटावा (संवाद सूत्र)। नई दिल्ली से बिहार जा रही हमसफ़र एक्सप्रेस (नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस) के जनरल कोच में इटावा के सराय भूपत स्टेशन के पास सायं 5 बजे भीषण आग लग गई। इससे मची अफरा-तफरी में की यात्री घायल हो गए, किंतु किसी की मौत या गंभीर घायल होने की खबर नहीं है।
नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगी में भीषण आग की सूचना पर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग को बुझा लिया गया है। इस बोगी को अलग कर लिया गया है। इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हैं।

बताया गया है कि इस बोगी में भारी भीड़ थी। सभी छंट पूजा त्यौहार के लिए जा रहे थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संभावना गैस सिलेंडर के लीकेज से आग लगने की है। रेल प्रशासन द्वारा यातायात सामान्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उधर, ट्रेन के रद्द होने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जीआरपी व आरपीएफ ने स्थिति को नियंत्रित किया। यात्री किराया वापस करने की मांग कर रहे हैं।