झांसी। 30 नवंबर 2023 गुरुवार को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच आज एस & टी और वैगन रिपेयर वर्कशॉप टीम के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (समन्वय) अमित गोयल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कराकर मैच का शुभारम्भ किया।

एस & टी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और वैगन रिपेयर वर्कशॉप टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्कशॉप टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए जिसमें उदय राम ने 43 बॉल पर 6 चौके की मदद से 42 रन, सचिन शिवहरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 बॉल में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 86 रन, सुखदेव सिंह ने 6 बॉल पर नाबाद 12 रन ,अमित थापक ने 7 रन तथा दादर अमान ने नाबाद 4 रनों का योगदान दिया।
एस & टी टीम की ओर से अखिलेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए उमेश और गौरव राय ने 1 – 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस & टी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी, जिसमें कप्तान जसवंत सिंह ने 20 बॉल पर 20 रन राजेंद्र ने 16 बॉल पर 20 रन ,रामू यादव ने 12 रन ,गौरव राय ने 14 रन ,अभिषेक ने 9 रन ,सुरेश ने 4 रन तथा विजय ने 6 रनों का योगदान दिया।
वर्कशॉप की टीम से गेंदबाजी करते हुए अनिल जैकब ने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए लकी सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट, भानु प्रताप सिंह उत्पादन इंजीनियर ने 1 विकेट तथा हिम्मत सिंह और सचिन शिवहरे ने 1- 1 विकेट लिया, 2 खिलाड़ी रन आउट किए गए।
मैन ऑफ द मैच सचिन शिवहरे को चुना गया जिन्हें झांसी कारखाना के उत्पादन इंजीनियर भानु प्रताप सिंह और एन सी आर एम यू के सहायक मंडल सचिव संजीव द्विवेदी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

दूसरा मैच आर पी एफ और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन टीम के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के जनरल मैनेजर और जागरण प्रीमियर लीग के डायरेक्टर प्रशांत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जनरल एडमिनिस्ट्रेशन टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जिसमें हर्ष ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते प्रतियोगिता का पहला शतक जड़ा। हर्ष ने 64 बॉल पर 118 रनों की शानदार पारी खेली।अंकित यादव ने नाबाद 25 रन ,दीपक ने 17 रन ,नवदीप बुंदेला ने 4 रन, ज्ञान राठौर और गौरव श्रीवास्तव ने 1-1 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए आर पी एफ टीम के शिव ने 3 विकेट, अमित मिश्रा ने 2 विकेट तथा अजय राजपूत ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर पी एफ टीम के अमित मिश्रा ने 17 बॉल पर 28 रन ,अनुराग ने 37 बॉल पर 47 रन, अजय राजपूत ने 40 बॉल पर नाबाद 50 रन ,राजवीर सिंह ने 15 बॉल पर 33 रन ,नितेश कागरे ने 6 रन तथा संदीप ने नाबाद 2 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए जनरल एडमिनिस्ट्रेशन टीम के दीपक पलारिया ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट नवदीप और अंकित यादव ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ़ द मैच अजय राजपूत को चुना गया जिन्हें मुख्य अतिथि आर पी एफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण ने ट्राफी देकर पुरस्कार किया। मैच के अंपायर जे पी सिंह ,अभिषेक शर्मा , सुनील पाठक, नीरज वर्मा, स्कोरर बलराम हुंडैत ,चंद्रसेन टुटेले तथा कमेंटेटर आशीष शर्मा रहे।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष संजीव परिहार ,उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद , क्रिकेट सचिव बृजेंद्र यादव,संतोष वर्मा,शैलेंद्र संज्ञा, नीरज वर्मा, जितेंद्र रायकवार, नीरज त्रिपाठी, नंदकिशोर, शरीफ खान ,गौरव सेंगर ,अभिषेक रायकवार , नितेश गुप्ता आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
1 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से सी & डब्लू तथा इंजीनियरिंग व दोपहर 1:00 बजे से लोको रनिंग तथा लेखा विभाग के मध्य मैच खेले जाएंगे।