झांसी। कानपुर -झांसी हाईवे पर दौड़ रही कार ओवर ब्रिज से लगभग 30 फीट नीचे नाले में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। उन्हें कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

झांसी के मोंठ क्षेत्र के ग्राम जौंरा निवासी राकेश, बृजेंद्र और रामसिंह कार से जालौन के कस्बा एट गए थे। वहां से वापस लौटते समय जैसे ही वह कानपुर -झांसी हाईवे पर पूंछ थाना क्षेत्र में श्मशान घाट के पास थे तभी अचानक कार असंतुलित होकर ओवर ब्रिज पर डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे के बीचों बीच करीब 30 फीट नीचे नाले में जा गिरी। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना को देख कर राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां हालत गम्भीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।