झांसी । 7 दिसंबर को झाँसी मंडल स्टेशन इम्प्रूवेमेंट ग्रुप (एस आई जी) द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का सघन निरीक्षण हकीकत को परखा I

निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा झांसी स्टेशन पर वाहन पार्किंग स्थल, OSOP स्टाल, प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर उपलब्ध सभी खानपान स्टाल्स, वाटर बूथ, बुकिंग हाल, आरक्षण कार्यालय आदि के साथ स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया I डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ATVM मशीन में संस्थापित QR कोड से भुगतान सुविधा की परख हेतु SIG द्वारा QR कोड के माध्यम से टिकट जारी किया गया |

SIG टीम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (II) अमित आनंद, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अमित कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) कपिल गोयल, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, DEnHM श्री राजपूत, सहायक बिजली इंजिनीयर मनोज कुमार तिवारी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मनोज तिवारी एवं राघवेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I