झांसी। सिविल लाइंस में कनल ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के एक और नए प्रतिष्ठान कनल रॉयल एनफील्ड का उद्घघाटन रविवार को मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंदर कुमार सिंह द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर ग्राहकों को 21 गाड़ियों की बुकिंग व 11 गाड़ियों की डिलीवरी दी गई।

मैनिजिंग डायरेक्टर हितेश कनल द्वारा मुख्य अतिथि व नवागंतुकों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। जीएम सेल्स उबेद हाशमी, सेल्स मैनेजर हरीश शर्मा, सर्विस मैनेजर कार्तिक चतुर्वेदी व इमरान खान, पूजा झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बुलेट मोटर साईकिल के नये माडल की गाडी की खूबियों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में लीला कनल, डा.प्रीति कनल, दैनिक जागरण के निदेशक अपूर्व गुप्त, सम्पादक सुरेंद्र सिंह, डा.सुश्री नीति शास्त्री, सूरज बजाज, मनीष गुप्ता, डा.अंशुल जैन, वीरेंद्र सिंह यादव वीरु, व्यापारी नेता संजय पटवारी, अतिन जैन, अनिल दीक्षित, राजे फिलिप सहित नगर के अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि यह शोरूम बुंदेलखंड का प्रथम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शोरूम और वर्कशाँप है जोकि फुली ऑटोमैटिड है।