झांसी। जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में जरबो में खेत पर पानी लगा रहे किसान की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे मेडिकल कालेज लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने मौत का कारण ठंड लगना बताया।

बरुआसागर के गांव जरबो निवासी लगभग 37 वर्षीय विजय राजपूत के 4 बच्चे हैं। वह अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी लगाने विगत शाम गया था। उसके साथ मामा और चाचा भी थे। परिजनों के अनुसार खेत में पानी लगाने के दौरान मामा और चाचा खाना बनाने पास में चले गए। खाना बनाने के बाद जब वह विजय को बुलाने के लिए पहुंचे तो वह पानी में बेहोशी हालत में पड़ा हुआ मिला। यह देख आनन-फानन में उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।