झांसी। रेल मुख्यालय स्तर पर ACM (सहायक वाणिज्य प्रबंधक) पद हेतु आयोजित परीक्षा में झांसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत 4 वरिष्ठ निरीक्षकों द्वारा एक साथ चयनित होकर झांसी मंडल का मान बढ़ाया है I चयनित नए सहायक वाणिज्य प्रबंधक में पंकज माथुर, संजीव जाटव, आर के वर्मा एवं ए के सिन्हा सम्मिलित है़ I

8 जुलाई को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय झांसी में आयोजित समारोह में मंडल से चयनित उक्त 4 सहायक वाणिज्य प्रबंधक को वाणिज्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शुभकामनाओं सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर अगले असाइनमेंट व उज्जवल भविष्य की कामना की गयी I कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित सभी वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे I