झांसी। शास्त्री विश्व भारती साहित्य एवं संस्कृति शोध संस्थान झाँसी के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राम महिमा को समर्पित गोष्ठी सम्पन्न हुई । साहित्यिक गोष्ठी की अध्यक्षता डा.
पी.के.अग्रवाल ,पूर्व आईएएस (सेवा निवृत्त मुख्य सचिव ,साहित्य भूषण ) ने की । मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा (उपाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय बौद्व संस्थान ,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ) व विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार सिंह , प्राचार्य जी.आई.सी, ए.के.हिंगवासिया ,डा. निहाल चन्द्र शिवहरे ,डा.नीलमधु श्रीवास्तव के विशिष्ट, डा.अरविन्द श्रीवास्तव ,डा.सुखराम चतुर्वेदी ,डा.बी.बी.आर्या ने संयुक्त रुप से विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उठो ,!जागो !लक्ष्य का वरण करो और लक्ष्य प्राप्त करने तक संघर्ष करो के उदघोष किया ।
रमा शुक्ला के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के उपरान्त कवियों/शायरों ने अयोध्या में श्री राम मन्दिर के निर्माण राष्ट्रीय एवं श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य -नव्य समारोह हेतु राम महिमा पर आधारित रोचक ,प्रेरक ,सरस काव्य पाठ किया । इस अवसर पर रामलखन सिंह परिहार , कैलाश नारायण मालवीय, तेजभान सिंह बुन्देला , श्रीमती संगीता निगम, जी.पी.शर्मा मधुरेश , काशीराम सेन ‘मधुप जी.पी.झा , अता उल्लाह खान ,डा.के.के.साहू , अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम ‘ , कदीर जानी ने अपनी रचनायें प्रस्तुत कीं ।
इस अवसर पर अशोक अग्रवाल ‘काका ‘, अनंत सिंह राठौर , देवव्रत गौतम ,श्री अरुण द्विवेदी ,श्री सुभाष चंद ,मंगल सेन आदि ने 22,जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर घर -घर दीपांजलि का दृढ़ का संकल्प लिया । संयोजक डा.नीति शास्त्री ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।संचालन डा.सुखराम चतुर्वेदी ने किया । इस अवसर पर जर्मनी में द्वितीय विवेकानंद की उपाधि से विभूषित कीर्ति शेष आचार्य डा.सुरेश चन्द्र शास्त्री का भी स्मरण किया गया ।