झांसी। इलाहाबाद चौराहे से स्टेशन रोड पर रविवार को यूपी जर्नलिस्ट्स असोसिएशन (उपजा) झांसी ईकाई के कार्यालय का उद्घाटन असोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा, विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, सदर विधायक रवि शर्मा, नगर धर्माचार्य पं हरिओम पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ला, प्रगति सोशल डवलपमेंट सोसाइटी की चेयरमैन आकांक्षा रिछारिया ने भाग लिया।
इस मौके पर उपजा के पदाधिकारियों ने अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने कार्यालय के शुभारंभ पर झांसी उपजा टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। समारोह की अध्यक्षता उपजा के प्रदेश मंत्री महेश पटेरिया की।
इस दौरान व्यापारी नेता संजय पटवारी, राघव वर्मा, मन मोहन गेड़ा, कौशल त्रिपाठी, पार्षद बंटी सोनी, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, संरक्षक विक्रांत सेठ, वाई के शर्मा, राम कुमार साहू, देवेश शुक्ला, चन्द्रकांत यादव, रिपुसूदन नामदेव, बृजेन्द्र चतुर्वेदी, श्याम राजपूत, राजेश चौरसिया, दीपचंद चौबे, राजीव सक्सेना, रोहित झा, वैभव सिंह, सरिता सोनी, संगीता रायकवार, दीपक त्रिपाठी, नवीन यादव, रानू साहू, बबलू रमैया, रामनरेश यादव, शहजाद, जगदीश परिहार, योगेश पटेरिया, बीके खरे, राज गौतम, इदरीश खान, इमरान खान समेत तमाम पत्रकार, व्यापारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे। आभार जिलाध्यक्ष सोनिया पाण्डे व महामंत्री दीपक जौहरी ने संयुक्त रुप से व्यक्त किया। संचालन कोषाध्यक्ष प्रभात सक्सेना ने किया।













