थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही से अफरातफरी 

झांसी। जुआ/सट्टा एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध झांसी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में 27 फरवरी को 21.40 बजे कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर छनियापुरा में लम्बे समय से चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारा। इस कार्यवाही में पूर्व पार्षद सहित 20 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ लिया।

पकड़े गए अभियुक्तगणों को पूर्व पार्षद अब्दुल जाबिर पुत्र अब्दुल सत्तार के पुस्तैनी मकान के सामने कस्टडी वाले घर में छनियापुरा बहद चौकी क्षेत्र ओरछा गेट थाना कोतवाली झांसी से गिरफ्तार कर मौके से 2 अदद प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में माल फड़ 72,000 रुपये, जामा तलाशी से कुल- 3540 रूपये, 52 अदद ताश के पत्ते व 2 गड्डी सील पैक, 13 अदद मोबाईल एण्ड्रायड स्मार्ट फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के, 2 मोबाईल कीपैड बरामद हुए।

धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम समीर पुत्र लतीफ निवासी छनियापुरा थाना कोतवाली,  साबिर पुत्र हनीफ निवासी अन्दर ओरछा गेट, नफीस पुत्र शकील निवासी छनियापुरा, आमिर पुत्र लतीफ निवासी अन्दर ओरछा गेट, समीर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी छनियापुरा, अकरम पुत्र रज्जब निवासी ओरछा गेट, मो0 इरफान पुत्र मो० उस्मान निवासी छनियापुरा, अजहर पुत्र बाबू निवासी छनियापुरा, मो० जावेद पुत्र मो० नासिर निवासी छनियापुरा, सोहेल पुत्र चिन्टू निवासी छनियापुरा, नफीस पुत्र अली मोहम्मद निवासी छनियापुरा, हसीन अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी छनियापुरा, अफजल बेग पुत्र मकसूद बेग निवासी छनियापुरा, खालिद अहमद पुत्र रशीद अहमद निवासी छनियापुरा, वहीद पुत्र हमीद निवासी छनियापुरा, अय्यूब पुत्र महफिल निवासी छनियापुरा, मो शाबिर पुत्र शहीद निवासी छनियापुरा, रोशन पुत्र अहमद निवासी छनियापुरा, पूर्व पार्षद अब्दुल जाबिर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी छनियापुरा, सलमान पुत्र मोहम्मद इरशाद निवासी छनियापुरा थाना कोतवाली है ।