झांसी। होलिकोत्सव पर झांसी में अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ जिलाधिकारी झांसी, उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार झांसी व जिला आबकारी अधिकारी, झांसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 7 मार्च को शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01, नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 02 झांसी व पुलिस थाना बरुआसागर की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत कबूतरा डेरा तेंदोल, लक्ष्मण पुरा, मंसिल माता, फुटेरा मार्ग, बरुआ सागर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थल से 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। 600 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। थाना बरुआसागर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत कराये गए।

दुकानों व ढाबों पर चैकिंग से खलबली 

इसके अलावा देशी/ विदेशी /बियर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई । हाईवे पर स्थित ढाबा की चेकिंग की गई कोई अवैध मादक पदार्थ /अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई।