– झांसी स्टेशन पर इंजन से चिपका शव निकाला गया

 

झांसी। बुधवार सुबह वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आई 12549 जम्मू तवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन के अगले हिस्से पर मृत अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर चिपका दिखाई दिया। यह देख कर आरपीएफ स्टाफ ने इंजन से चिपके मोर के शव को निकाला।

दरअसल, अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार सुबह झांसी से महिला चालक दल व स्टाफ द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संचालन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से किया जाना था। इसके लिए प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर रेल अधिकारी व कर्मचारियों का लावलश्कर मौजूद था। बुंदेलखंड एक्सप्रेस का इंतजार किया जा रहा था तभी प्लेटफार्म नंबर 4 पर 12549 जम्मू तवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई। इस दौरान इस ट्रेन के इंजन के अगले हिस्से पर मोर का शव चिपका दिखाई दिया।

इस पर तुरंत आरपीएफ स्टाफ ने मोर के शव को इंजन से अलग किया और उसे प्लेटफार्म पर लाकर रख कर वन विभाग को सूचना दे दी। संभावना है कि उक्त मोर ललितपुर के आसपास इंजन से टकरा कर मौत का शिकार हो गया।