आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से जच्चा-बच्चा सकुशल 

ललितपुर । 22 मार्च को गाड़ी संख्या 22470 अप वंदे भारत के ललितपुर रेलवे स्टेशन आगमन पर कोच C- 5 बर्थ संख्या 02 को, डीएससीआर झांसी की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी ललितपुर द्वारा अटैंड किया गया।

ट्रेन की उक्त बर्थ पर हजरत निजामुद्दीन से टीकमगढ़ के लिए यात्रा कर रही महिला को लेबर पेन होने के कारण ललितपुर स्टेशन पर उतारा गया, महिला ने प्लेटफार्म पर ही एक नवजात शिशु (लड़की) को जन्म दिया। माता व नवजात शिशु को तत्काल एम्बुलेंस नंबर UP 32 EG 1707 से जिला अस्पताल ललितपुर एडमिट कराया गया। आरपीएफ व जीआरपी की तत्परता से माता व शिशु दोनो स्वस्थ हैं। महिला यात्री के साथ उनके पति भी यात्रा कर रहे थे, जो अस्पताल में उनके साथ है।

महिला यात्री/माता का नाम रोशनी w/o रवि रजक उम्र 23 वर्ष निवासी सौतेला जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश है । दोनों ने रेलवे की त्वरित मदद की सराहना की है।