झांसी । राय समाज झॉसी के संरक्षक मण्डल की सभा वीरेन्द्र राय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुयी, सर्व प्रथम राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की पूजा कर आरती की गई। संरक्षक मण्डल के 19 सदस्यों ने सर्व सम्मत्ति से हरीश राय (बीटू) को अध्यक्ष, अनिल राय महासचिव, नवीन राय कोषाध्यक्ष, शिवम राय (हनु) को सचिव, कृष्ण मुरारी राय, सुरेन्द्र राय (सिमराहा) नरेन्द्र बहादुर राय, केदार राय, बी०डी० राय, मुरली राय, बृजेन्द्र राय एड० सनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन राय मेहदीबाग, पप्पल राय, अमित राय पार्षद भटटागॉव, राहुल राय बल्लमपुर, राजू राजकुमार राय, नीलू राय आडीटर, सन्जीव राय बन्टी राय, हरीष राय प्रचार मंत्री अजय राम नोटा, संतोष राय मीडिया प्रभारी, अखिल राय, अविरल राय, करन राय, संरक्षक मण्डल में श्रीराम राय, राजकुमार राय, लखन लाल राय, महेश राय, अशोक राय, नरेश राय, आलोक राय, उमाशंकर राय, रवि किशोर राय बहादुर राय, चन्द्र प्रकाश राय, पुष्पेन्द्र राय, चन्द्र प्रकाश राय, मदन राय, प्रमोद राय, हरीशंकर राय, रामेश्वर राय।

संगठन मंत्री पद पर बॉबी राय वकील राय, सुनील राय, अमित राय, राकेश राय, मयंक राय, कार्यकारिणी सदस्य पर अनिल राय, राहुल राय, मनीष राय, अशोक राय, कपिल राय, केतन राय, प्रशांत राय, राजेन्द्र राय, बृजमोहन राय, संतोष राय, करन राय, इत्यादि चुने गये।

इस दौरान सभा की अध्यक्षता कर रहे वीरेन्द्र राय ने कहा कि राय समाज के गठन होने से समाज में एकता कायम होगी नवगठित कार्यकारिणी समाज हित में अच्छे व नेक कार्य करे व समाज के कमजोर वर्ग को प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे। अन्य वक्ताओं में श्रीराम राय, सुरेन्द्र राय पूर्व प्रधान मनोज राय बडौरा राजकुमार राय, महेश राय कुंजवाटिका, पप्पल राय ने विचार व्यक्त किये सभा का संचालन कानूनी सलाहकार रामेश्वर राय एडवोकेट ने व आभार नव निर्वाचित महासचिव अनिल राय ने व्यक्त किया।

उत्तरदायित्व का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करूंगा : हरीश 

नव निर्वाचित अध्यक्ष हरीश राय (बौद्ध) ने कहा कि समाज ने जो हमें उत्तरदायित्व दिया है उसका पूरी जुम्मेदारी से निवर्हन करूंगा समाज हित में सभी के सहयोग से कार्य करूंगा जिसमें प्राथमिकता गरीब कन्याओं का विवाह, बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम व समाज दहेज प्रथा लागू ना हो ऐसा कार्य करूंगा।