ग्वालियर । बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते हुए 3 नाबालिग तथा होलिका दहन के लिए रेलवे ट्रैक पर लकड़ी ले जाते हुए 5 नाबालिगों को आरपीएफ ने पकड़ लिया और समझा कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया।

दरअसल, 21 मार्च को लगभग 13.00 बजे ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह आ. श्यामू तथा आ. उमेश कुमार को गश्त के दौरान बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर कुछ किशोरों को रेल ट्रैक पर खतरनाक अंदाज में रील्स बनाते व लकड़ियां ले जाते देखा।

टीम ने घेरा बंदी कर 3 नाबालिगों को रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते हुए तथा होलिका दहन के लिए लकड़ियां रेलवे ट्रैक पर ले जाते हुए 05 नाबालिगों को पकड़ लिया गया। इसके बाद सभी 08 नाबालिगों को पोस्ट पर लाया गया तथा उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश देते हुए उनको सुपुर्द किया गया। आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक से दूर रहने की चेतावनी दी है।