तैलिक समाज के सभी घटकों व वर्गों से संकलित 2500 बायोडाटा फोटो व मोबाइल नंबर सहित अवलोकन हेतु मिलेंगे 

झांसी (रामकुमार साहू)। उत्तर प्रदेश की सुपरिचित संस्था ” तैलिक आलोक विवाह परिचय, लखनऊ” के तत्वावधान में वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी में पीताम्बरा कालोनी मुकेश पाल के सामने नमो होम के पास ग्वालियर – शिवपुरी वाई पास पर तैलिक साहू विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन 14 जनवरी को सुबह 11 से 5 बजे तक किया जा रहा है।

इस सामाजिक कार्यक्रम के आयोजक आलोक गुप्ता लखनऊ हैं। इसमें मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी श्री योगेंद्र साहू, डॉ आदित्य साहू, वरिष्ठ समाजसेवी रामपाल मोदी रहेंगे। अध्यक्षता संयोजक गुरु प्रसाद साहू करेंगे। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी राजीव साहू रज्जू सेठ हैं।

संयोजक गुरु प्रसाद ने स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध किया है कि अपने विवाह योग्य बेटी, बेटों और संबंधियों को लेकर विवाह परिचय स्थल पर अवश्य आएं ताकि आपकी लड़की, लड़का दिखाने का खर्च और समय बचे।

उन्होंने बताया कि संस्था “तैलिक आलोक विवाह परिचय” की ओर से संपूर्ण उत्तर प्रदेश के ढाई हजार (2500) बायोडाटा जो तैलिक समाज के सभी घटकों के और सभी वर्गों से संकलित हैं को फोटो और मोबाइल नंबर सहित निशुल्क अवलोकन के लिए रखे जाएंगे जिससे आप अपने बच्चों के लिए उचित / योग्य वर वधू का चुनाव कर सकते हैं।