ग्वालियर। इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो सुर्खियों में है। इसमें एक व्यक्ति रेल इंजन में पायलट के केबिन में घुस जाता है और लोको पायलट की सीट पर बैठ कर ट्रेन चलाने की जिद पर अड़ जाता है। वहां मौजूद रेल कर्मी उसे हटाने की भी कोशिश करते है। मगर जब वह केबिन से नहीं उतरता है तो रेलवे  पुलिस तक को इस मामले में दखल देना पड़ता है।

एक व्यक्ति लोको पायलट केबिन में बैठे व्यक्ति का वीडियो बनाते हुए कहता है कि ‘एक अज्ञात आदमी इंजन में बैठ चुका है, पता नहीं पागल है क्या है, कह रहा है गाड़ी खुद चलाएगा।’ बंदे की बातें सुनकर वह शख्स भी पलटकर कुछ प्रतिक्रिया देता नजर आता है, जिसके बाद वीडियो बनाने वाला बोलता है कि ‘इसने शराब पी है या पागल है, पता नहीं क्या है, बस बैठा है।’

गनीमत रही कि वीडियो में लोको पायलट की कुर्सी पर बैठा शख्स वहां मौजूद बटन और सिस्टम को नहीं छेड़ता है। यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की बताई जा रही है, जिसे Instagram पर @gwaliornewslive नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है। साथ इस पूरे मामले की जानकारी भी दी है।