Oplus_16908288

झांसी। जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र के मोठ रोड इंदी गांव के समीप बुधवार को बदमाशों और एसओजी व गुरसरांय पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

पुलिस के अनुसार, गुरसरांय थाना क्षेत्र के गरौठा रोड और ग्राम कुरैठा से अज्ञात चोरों ने दो ट्रैक्टर और एक ट्रॉली चोरी की थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी किए गए ट्रैक्टर बेचने की फिराक में चोर गिरोह है। इस पर पुलिस और एसओजी मोठ रोड इंदी के पास पहुंची टीम को देखकर बदमाशों ने भागते हुए फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें राजा बाबू उर्फ कृष्णकांत निवासी मुहल्ला खुशीपुरा, थाना टोडीफतेहपुर के पैर में गोली लग गई। मौके से तीन अन्य आरोपियों – छोटू रायकवार, संगीत अहिरवार और ब्रजेन्द्र कोरी निवासी ग्राम मथनियां, थाना गरौठा को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी के 2 ट्रैक्टर व 1 ट्राली, एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए। इस कार्रवाई में गुरसरांय थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, उपनिरीक्षक ब्रजेश भार्गव, अशोक कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल कृष्ण मुरारी, आशीष कुमार और मंजेश शामिल रहे।