झांसी। जिले में लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धायपुरा में बुधवार सुबह रिपटे में नहाने के दौरान पैर फिसलने से 16 वर्षीय किशोर तेज धारा में बह गया। लगभग चार घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद उसका शव बरामद किया गया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
लहचूरा के ग्राम धायपुरा निवासी नैतिक गुप्ता पुत्र अखिलेश गुप्ता बुधवार सुबह रोज की तरह गांव के पास बने रिपटे (पुलिया) पर नहाने गया था। हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण पास से बह रही कुडार नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया था, और रिपटे पर लगभग आठ फीट पानी भरा हुआ था।
नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाले पानी में गिर पड़ा। गहरे पानी और तेज धारा के कारण नैतिक खुद को बचा नहीं सका और डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलते ही लहचूरा पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने मृतक का शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। नैतिक की मौत से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है।