फरीदाबाद से भोपाल ले जाते समय जीआरपी की क्यूआरटी टीम ने दबोचा
झांसी। रेलवे स्टेशन से पिट्टू व ट्रॉली बैग में भरकर शराब ले जाते जीआरपी की क्यूआर टीम ने 2 तस्करों को दबोच लिया है। पकड़े गये आरोपी मप्र के दतिया के थाना कोतवाली स्थित रिछरा फाटक निवासी साबिर और बड़ी माता मन्दिर मोहल्ला निवासी दीपक राजपूत हैं।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह अवैध शराब फरीदाबाद से खरीद कर भोपाल ले जा रहे थे और बीती रात एपी एक्सप्रेस से झाँसी आये थे। दोनों को बस से भोपाल जाना था। इसके लिये ट्रेन से उतरकर दोनों जीआरपी पुल से बाहर निकलने वाले थे, तभी सूचना मिलने के बाद जीआरपी की क्यूआरटी टीम ने दोनों को दबोच लिया। दोनों फरीदाबाद से शराब सस्ते दामों में ले जाकर थे। भोपाल में फुटकर दामों में बेचते हैं।
पुलिस टीम को इनके पास से मोबाइल फोन मिले हैं, इनको कब्जे में लेकर टीम ने पड़ताल शुरू कर दी है। टीम में क्यूआरटी से एसआई सन्दीप सिंह सेंगर, मोहम्मद इमरान, देवेन्द्र कुमार व सतपाल मौजूद रहे।