– घर से भागे तीन बालक प्लेटफार्म पर भटकते मिले
झांसी (बुन्देलखण्ड)। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह व महिला आरक्षी अर्चना सिंह स्टेशन एरिया में गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफ ार्म नम्बर 1/7 पर जीआरपी पुल के पास लगभग 17 वर्षीय लड़की अकेली घबराई हुयी दिखायी दी। संदेह होने पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने घर से मम्मी के डांटने से भाग आयी है और मुम्बई जा रही है। इस पर उक्त लड़की को समझा बुझाकर पोस्ट पर लाया गया। वहां उसने अपना नाम राजो कुशवाहा (बदला नाम) निवासी आगरा उ0प्र0 बताया। जब उससे घर वालों का मोबाइल नम्बर पूछा तो उसने बताया कि याद नहीं है। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के अदेशानुसार उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु लड़की को रेलवे चाईल्ड लाईन की टीम सदस्य आलोक कुमार व श्वेता वर्मा को सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार पाण्डेय स्टेशन एरिया गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लोटफ ार्म नम्बर 1 पर स्वचलित सीढियों के पास 3 नाबालिग लडके मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि घर वालों के डांटने के कारण वह घर से भाग आये हैं, किन्तु अब उनकी समझ में नहीं आ रहा कि कहां जाएं। इस पर तीनों को समझ बुझाकर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अवधेश (12 वर्ष) पुत्र देवीदीन, हरिओम (10 वर्ष) पुत्र सुखलाल, अरुण (10 वर्ष) पुत्र अरविंद सभी निवासी ग्राम सौरा थाना महोबा उप्र बताया। तीनों में से कोई भी अपने घर वालों का मोबाइल नम्बर नहीं बता सके। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के अदेशानुसार सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार पाण्डेय द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु तीनों को रेलवे चाईल्ड लाईन की टीम सदस्य आलोक कुमार व राखी यादव को सुपुर्द किया गया।