झांसी (बुन्देलखण्ड)। मंडल खेलकूद संघ उम रेलवे झांसी के तत्वावधान में आयोजित डीआरएम ट्रॉफ ी के दूसरे दिवस का प्रथम मैच में टीम वाणिज्य ने प्रतिद्वन्दी टीम एसएण्डटी को पराजित कर विजय हासिल की। दूसरे मैच में सामान्य प्रशासन, स्टोर विभाग की टीम को वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर की टीम ने हराया।
आज का प्रथम मैच विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (वाणिज्य) की टीम तथा निर्मोद कुमार वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (एसएण्डटी) टीम के मध्य खेला गया। वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाज करते हुये 20 ओवर में 4 विकट खोकर कुल 160 रन बनाये गए। जिसमें नीरज वर्मा द्वारा 61 रन, नीरज भटनागर ने 36 रनों को अमूल्य योगदान दिया। जिसके जवाब में टीम एसएण्डटी द्वारा 20 ओवर में 9 विकिट खोकर कुल 157 रन ही बनाये गए। मैच काफ ी रोमांचक रहा और मैच कीअंतिम बॉल में ही जीत हार का निर्णय हो सका। इस प्रकार वाणिज्य विभाग की टीम विजयी रही तथा मैन आफ द मैच का पुरूस्कार नीरज वर्मा (वाणिज्य) को मिला व जसवंत सिंह को मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया।
द्वितीय मैच सामान्य प्रशासन, स्टोर विभाग तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर की टीम के मध्य खेला गया। इस मैच में सामान्य प्रशासन व स्टोर विभाग की टीम द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाज करते हुये 14.2 ओवर में सभी विकट खोकर कुल 76 रन बनाये गए। जिसके जवाब में टीम वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) द्वारा 2 विकिट गवां कर 9.2 ओवर में ही 77 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। इस मैच के मैन आफ द मैच जय पाल रहे व मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार बृजेन्द्र सिंह सामान्य प्रशासन विभाग को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मैच में खिलाडिय़ों का हौसला अफ जाई करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र व अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक वीके तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर निर्मोद कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षकगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मैच के स्कोरर अमित थापक एवं कमेंटरी दिलशाद द्वारा की गयी। प्रथम मैच के अंपायर नरेन्द्र श्रीवास्तव व विवेक गिल रहे तथा दूसरे मैच के अंपायर जीतेंद्र बघेल व धीरज त्रिपाठी रहे।