• आरपीएफ झांसी स्टेशन व डिटेक्टिव विंग का छापा
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट निरीक्षक प्रभारी अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में झांसी रेसुब पोस्ट व डिटेक्टिव विंग द्वारा संयुक्त रूप से स.उ.नि वीएस राजपूत हमराह प्र.आ रामेश्वर, अवधेश कुमार, डिटेक्टिव विंग आरक्षक बी.सी. अनुरागी, अरुण सिंह तैनाती समस्त झॉंसी स्टेशन पोस्ट़ द्वारा चिरगाँव झांसी स्थित गिर्राज सायबर कैफे दुकान पर चेकिंग की। इस दौरान दुकान के मालिक अरविंद गुप्ता निवासी पहलापुर थाना चिरगाँव जिला झॉंसी उ0प्र0 को अवैध रूप से अपनी 8 अदद फर्जी पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे के तत्काल ई-टिकिट बनाकर प्रत्येक टिकिट पर 100 से 200 रुपए मुनाफे के तौर पर लेकर जरूरतमंदों को बेचते गिरफ्तार किया। उसके पास आगामी यात्रा का 6 ई टिकट (कीमत 5390 रुपए) व पिछले यात्रा के 63 अदद (कीमत 58272 रुपए) पाए गए। उक्त टिकटों को बनाने में प्रयुक्त बैंक खाते से लगभग 319849 रुपयों का अवैध लेन देन पाया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ पोस्ट आरपीएफ झांसी स्टेशन पर धारा अंतर्गत 143 रेलवे अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीकृत कर आरोपी को संबंधित रेलवे न्यायालय में पेश किया गया।