झांसी। उमरे के मंडल द्वारा 25 इंडस्ट्रियल सेफ्टी हेलमेट विद एलईडी लैंप मंगाए गए हैं इनमें लगी लाइट को आवश्यकतानुसार किसी भी दिशा एवं एंगल में घुमाया जा सकता है तथा हैण्ड फ्र ी टॉर्च के प्रकाश को सुविधानुसार कम या ज्यादा किया जा सकेगा। इनके साथ ट्रेनों की जांच व मेंटेनेंस का कार्य स्टाफ द्वारा आसानी से तथा बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। रात्रि में पिट लाइन्स में ट्रेनों की जांच अब पहले से और बेहतर की जा सकेगी। सेफ्टी हेलमेट के होने से रेल कर्मी दोनों हाथों का इस्तेमाल रिपेयर कार्य में कर पाएंगे। यह हेलमेट न केवल तकनीशियन की कार्यक्षमता में वृद्धि करेंगे बल्कि ट्रेनों की संरक्षा में भी उपयोगी सिद्ध होंगे।