• झांसी मंडल क्लीन ट्रेन स्टेशन के तहत नयी व्यवस्था
    झांसी। भारतीय रेल सदैव ही स्वच्छता के प्रति प्रयत्नशील है तथा झांसी मंडल भी अपने इन प्रयासों से प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता हेतु चलाये जा रहे अभियान तथा महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान करेगा। क्लीन ट्रेन स्टेशन कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल द्वारा झांसी स्टेशन पर ट्रेनों की बेहतर साफ सफ ाई के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 675 कोचों की साफ सफ ाई के साथ साथ 2000 कोचों की वाटरिंग झांसी स्टेशन पर की जाएगी। ट्रेनों में टॉयलेट्स, डोरबेस, एसी कोचों के विंडो ग्लासेज आदि की साफ सफ ाई मेकेनाइज्ड तरीके से की जायगी तथा इसके साथ ही डस्टबिन गारबेज को भी इकठ्ठा करके उसके उचित डिस्पोजल की व्यवस्था की जायगी। गौरतलब है कि पूर्व में 500 कोचों की साफसफ ाई के साथ 1800 कोचों में पानी भरा जाता था। नई व्यवस्था में लगभग 50 जोड़ी गाडिय़ों में साफ सफाई की जाएगी जो पूर्व में 40 जोड़ी गाडिय़ां थीं।