• खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छात्रों को जागरूक किया
    झांसी। शासन के निर्देश पर जनपद झांसी में छात्रों को ईट राइट इंडिया अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर के गोन्दू कम्पाउण्ड स्थित शिवाय कान्वेंट स्कूल और पैरामेडिकल के पास शिक्षक इंटर कॉलेज में छात्र व छात्राओं को सुरक्षित व पौष्टिक खाद्य के लाभ व जंक फूड के दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी गयी। ईट राइट इंडिया जागरूकता अभियान से बच्चे ही नहीं बल्कि स्कूल के अध्यापक भी काफी प्रसन्न दिखे। शिक्षक इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक भारत राव ने कहा कि जंक फूड, पौष्टिक खानपान, पैकेट बन्द खाद्य के सम्बन्ध में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जो जानकारी दी गयी वह केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टि से सभी के लिए ज्ञानवर्धक है। जागरूकता से निस्संदेह बच्चे ही नहीं बल्कि सभी की खान पान की आदतों में सुधार होना तय है। इस अवसर पर अभिहीत अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बच्चों को जंक फूड न खाने, खाना बर्बाद न करने और पॉलिथीन व प्लास्टिक उत्पाद का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।
    मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार ने पैकेट बंद फूड के विषय में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने बच्चों से क्विज में कई रोचक प्रश्न भी किये जिनका सही उत्तर देने पर शिक्षक इंटर कॉलेज में ज्योति शिवहरे और हृदयेश शिवहरे को मिस और मिस्टर सेहतमन्द का पुरस्कार देकर स्कूल में ईट राइट इंडिया कैंपेन का ब्रैंड लीडर बनाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आजाद कुमार ने प्रोजेक्टर पर छोटी छोटी फिल्म दिखाकर बच्चों को जागरूक किया। यहां मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बच्चों को खाने में नमकए चीनी व तेल कम खाने की शपथ दिलाई। अभिहीत अधिकारी ने अभ् िायान की जानकारी देते हुए बताया कि इसकेतहत जनपद के 21 विद्यालय चिन्हित किये गए हैं जहां 14 नवंबर तक इस अभियान के तहत जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे किन्तु किसी भी विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा रुचि प्रकट करने पर इसके बाद भी विभाग द्वारा सुरक्षित और पौष्टिक खाद्य के सम्बन्ध में विस्तार से जागरूक किया जाएगा। छात्रों और अध्यापकों को इससे होने वाले लाभ को देखते हुए इस कार्यक्रम को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद यादव, कपिल गुप्ता, बिजय बहादुर, जितेंद्र सिंह और दीपक कुमार भी शामिल रहे।