झांसी। जनपद के थाना शहर कोतवाली की चौकी ओरछागेट के अंदर फरियादियों से दुव्र्यवहार व मारपीट करने पर चौकी प्रभारी सुनील तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। यह कार्यवाही चौकी के अंदर मारपीट का वीडियो वायरल होने पर की गयी।
दरअसल, थाना कोतवाली की ओरछागेट चौकी के अंतर्गत एक मामले को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस पर पुलिस दोनों पक्षों को पकड़ कर चौकी में ले आयी। इस दौरान चौकी प्रभारी सुनील तिवारी घटना का विवरण लिख रहे थे। इसके लिए जब चौकी प्रभारी एक पक्ष के लोगों के बारे में जानकारी नोट कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को कुछ महिलाएं बाहर ले जाने की कोशिश करने लगीं। आरोप है कि यह देख कर चौकी प्रभारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने युवक की पिटायी कर दी व महिलाओं से दुव्र्यवहार करते हुए बाहर कर दिया। इससे महिलाएं रोती हुई चौकी से बाहर निकलीं। पुलिस चौकी में पिटायी व दुव्र्यवहार की किसी ने मोवाइल से वीडियो बना ली। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सनसनी मच गयी क्योंकि प्रदेश के डीजीपी द्वारा महिलाओं व बुजुर्गों ही नहीं किसी भी फरियादी से थाना-चौकी में सदव्यवहार से बातचीत कर उसकी समस्या का समाधान करने की हिदायत दे चुके हैं। इतना ही नहीं पुलिस के आला अफसरों द्वारा भी मातहतों को सदव्यवहार का पाठ पढ़ाया जाता है। इसके बावजूद चौकी के अंदर महिलाओं की मारपीट की घटना ने खाकी को शर्मशार कर दिया। चौकी प्रभारी की कारगुजारी को गम्भीरता से लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चौकी प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया।











