झांसी(बुन्देलखण्ड)। मध्य प्रदेश की बसई थाना पुलिस पर गत दिवस किए गए हमला प्रकरण में आधा दर्जन नामजद के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास और डकैती अधिनियम जैसे संगीन मामले में दर्ज किया है। इस प्रकरण में बसई थाना प्रभारी अमित साहू की तहरीर पर रिपोर्ट धारा 147, 148, 149, 307, 395, 353, 186, 332, 333, 294, 225, 427, 364 एवं मध्यप्रदेश डकैती अधिनियम की धारा 11 एवं 13 के तहत दर्ज कर ली गयी है। रिपोर्ट में पुलिस ने लखनपुरा बसई निवासी रवीन्द्र, जसवंत लोधी, बलराम पुरी, बृज पुरी, भरत पुरी एवं कमलेश पुरी को नामजद किया है।
गौरतलब है कि गत दिवस उप्र के सीमावर्ती मध्य प्रदेश के जिला दतिया के थाना बसई पुलिस पर लखनपुरा के ग्रामीणों ने ग्वावली में उस समय हमला कर दिया था जब थानाध्यक्ष बसई अमित साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध शराब के कारोबार करने के आरोप में प्रधान के रिश्तेदार रविन्द्र पुरी को पकड़ कर ले जा रही थी। ग्रामीणों ने हमला कर रविन्द्र पुरी को छुड़ा लिया और बसई थाने की टीम के एएसआई राजेन्द्र, महेश श्रीवास्तव व चालक कुलदीप, आरक्षी सुरेन्द्र शर्मा को बंधक बना कर उनकी दो सरकारी राइफलें लूट ली थीं जबकिबाकी पुलिस कर्मी जान बचा कर भागने में सफल रहे थे। बाद में उप्र के बबीना थाना की पुलिस ने तत्काल ग्राम ग्वावली पहुंच कर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में बन्धक बनाये गये दरोगा व सिपाही को मुक्त कराया व लूटी गयी दोनों राइफलें खेत से बरामद कर लीं थी। इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मप्र पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।