झांसी। एनसीआरएमयू के मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक मण्डल अध्यक्ष एचएस चौहान की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल मंत्री आरएन यादव ने बताया कि अंततोगत्वा एनसीआरएमयू का संघर्ष रंग लाया और रेल प्रशासन को एचआरए पॉलिसी में संशोधन करना पड़ा। मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक ने इस आशय का एक पत्र जारी करते हुए सूचित किया कि यदि कोई कर्मचारी झांसी स्टेशन पर आवास आवंटन का पंजीकरण कराता है और उसे क्वार्टर एलॉट नहीं किया जा सकता तो, यदि नवनियुक्त एवं बाहर से आया हुआ कर्मचारी यह लिखकर देता है कि वह स्वयं के निवास में या किराये के आवास में रहता है तो, किसी अन्य उचित कारण से रेल आवास खाली करने पर कर्मचारी को मकान किराया भत्ता देय होगा।
मकान किराया भत्ता
अब सिर्फ पूल में क्वार्टर खाली होने की स्थिति में ही जितने क्वार्टर खाली होंगे उतनी संख्या में कनिष्ठ कर्मचारियों का एचआरए रोक कर बाकी सभी कर्मचारियों को एचआरए देय होगा। मंडल सचिव ने यह भी बताया कि अभी तक जिन कर्मचारियों को क्वार्टर भी अलॉट नहीं है और एचआरए भी नहीं लगा है ऐसे मामलों में सभी कर्मचारियों का बकाया एचआरए जनवरी के वेतन पत्रक में लगाया जा रहा है, मकान किराया भत्ता लगाने के लिये जनवरी के वेतन पत्रक को दो दिन विलम्बित भी किया गया। इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है। बैठक में मनोज जाट, मो0 शकील, नीरज उपाध्याय, अशोक त्रिपाठी, पीके स्याल, पवन झारखडिय़ा, बीके यादव, आईलिन लाल, मनोज बघेल, भावेश कुमार, डीके खरे, एमपी द्विवेदी, सुनील पाल, अमर सिंह, जगत यादव, अजय शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।