मंडल द्वारा आधारभूत संरचनात्मक तथा सूचना प्रोद्योगिकी से जुड़े कार्यों में प्रगति

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशन में मंडल निरंतर प्रगति के पथ पर है I इसी क्रम में मंडल आधारभूत संरचनात्मक तथा सूचना प्रोद्योगिकी कार्य प्रगति पर है, जिसमें यात्रियों को संचार माध्यमों से जुड़ने के उद्देश्य से मंडल के चिन्हित 107 स्टेशन को WI-FI सुविधा युक्त बनांये जाने की योजना तैयार की गयी, जिसमेें से 100 से अधिक स्टेशनों पर WI-FI सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है I अभी हाल ही में धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्पूर्ण दतिया सहित भिंड, सोनी आदि स्टेशनों पर भी वाई-फाई की सुविधा चालू कर दी गयी है I मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशन जैसे झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, उरई, चित्रकूट, बांदा, महोबा आदि स्टेशन पहले से ही वाई-फाई की सुविधा से सुसज्जित है I
मंडल में शेष तीन रेलखंड ग्वालियर-इटावा, महोबा-खजुराहो, उदयपुर-खजुराहो जहाँ पर रेलों का संचालन डीजल इंजन के माध्यम से किया जा रहा है I इन रेल खण्डों में महोबा-खजुराहो खंड में विद्युतीकरण का कार्य मार्च-21 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है I ग्वालियर-इटावा खंड का कार्य तेज़ी से चल रहा है, इसे भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा I शेष बचे प्रमुख ब्रॉडगेज लाइन में उदयपुरा-टीकमगढ़-खजुराहो रेलखंड पर विद्युतीकरण हेतु फाउन्डेशन का कार्य खजुराहो से छतरपुर के मध्य प्रारंभ हो चुका है I
झांसी का बहुप्रतीक्षित सीपरी ओवर ब्रिज जिसकी ऊंचाई 13 मीटर है, जिसपर 50-50 एवं 36-36 मीटर स्पान के गर्डर डाले गए है का कार्य भी अंतिम चरण में है, मार्च के अंत तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा I