– एनसीआरएमयू के मण्डली युवा सम्मेलन एकजुटता पर बल दिया
झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन का मंडलीय युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनआरएमयू के महामंत्री वेणु पी नायर ने बताया कि भारतीय रेल में एनपीएस के अंतर्गत आने वाले युवा रेल कर्मचारियों की संख्या लगभग आठ लाख है, जिस दिन यदि दो लाख युवा रेल कर्मचारी भी लाल झंडे के नीचे इक_े होकर संसद के सामने धरना देकर बैठ जायें सरकार हिल जायेगी और उसी दिन ओल्ड पेंशन दिलवाने की मैं गारंटी लेता हूं। उन्होंने मेम्बर ट्रैफि क पिल्लई के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय रेल घाटे में चल रही है इसलिए इसे भी अमेरिका एवं अन्य यूरोपीयन देशों की तर्ज पर निजी कंपनियों को सौंप देना चाहिये।
इस अवसर पर एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव ने बताया कि आज नहीं तो कल ओल्ड पेंशन हम लेकर रहेंगे। सरकार का रवैया टाल मटोल वाला है। श्रम कानूनों में सुधार की आड़ में मजदूरों की आवाज को दबाने का षड्यंत्र किया जा रहा है, अब सरकार से दो दो हाथ करने का समय आ गया है। मंडल मंत्री आरएन यादव ने युवाओं को आवाह्न करते हुए कहा कि यूनियन की शक्ति बढ़ायें। सारी यूनियनों में रेल की यूनियन ही सबसे शक्तिशाली है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले मान्यता के चुनावों में सिर्फ एक ही यूनियन को मान्यता दिलाकर और अधिक शक्तिशाली बनायें क्योंकि यूनियन की शक्ति आपकी अपनी शक्ति है। अंत में सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में मनोज जाट, मो0 शकील, नीरज उपाध्याय, अशोक त्रिपाठी, पवन झारखडिय़ा, आईलिन लाल, आरएन उपाध्याय, अजय यादव, मनोज बघेल, एमपी द्विवेदी, सुनील पाल, भावेश कुमार, जगत यादव, अमर सिंह, डीके खरे, अजय शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।