झांसी। थाना जीआरपी झाँसी व आरपीएफ टीमों द्वारा ट्रेनों/स्टेशनों से चोरी/जहरखुरानी करने वाला 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 01 अदद गले का लाकेट , 01 अदद अँगूठी, 01 अदद प्लास्टिक बाल्टी जिसके अन्दर सीलिंग फैन, 01अदद मिक्सर ग्राइंडर, 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 10,300 रु0 नकद बरामद कर लिया। बरामद माल की अनुमानित कीमत 72 हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा मो0 मुस्ताक के निर्देशन में चोरी/जहरखुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झाँसी पंकज कुमार पाण्डेय व टीम द्वारा 18 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशऩ झाँसी से 01 शातिर अभियुक्त दिनेश पासवान निवासी ग्राम मनौरा मजरा बसन्तीपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी करते हुये चोरी का 01 अदद गले का लाकेट , 01 अदद अँगूठी, 01 अदद प्लास्टिक बाल्टी जिसके अन्दर सीलिंग फैन, 01अदद मिक्सर ग्राइंडर, 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 10,300 रु0 नकद के अलावा 04 पत्ते (कुल 120 टैबलेट) लारजोपाम 2mg व एटीवान 02 mg बरामद किये गये।

बताया गया है कि आरोपी चलती ट्रेनो/स्टेशनो से यात्रा कर रहे यात्रियो के साथ मेलजोल बढा कर उनको नशीला पदार्थ/बिस्कुट/पेय पदार्थ/नमकीन में मिलाकर खिला देने पर अचेत अवस्था में होने के उपरान्त उनके कीमती जेबरात, सामान व मोबाइल फोन आदि चोरी कर लेता था।