झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि झांसी-बीना रेलखंड पर तीसरी लाइन निर्माण कार्य परियोजना के अंतर्गत मोहासा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है | उक्त कार्य के दौरान प्री-एन आई तथा एन आई वर्क किए जाएंगे | जिसके कारण दिनांक 20.05.2023 को अप एवं डाउन दिशा में 60 मिनट का ब्लॉक लिया जाएगा |
उपरोक्त अनुरक्षण व विकास कार्य के चलते
- गाड़ी संख्या 01811/12 वीरांगना झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस झांसी से ललितपुर के मध्य दिनांक 20.05.23 तथा 21.05.23 को रद्द रहेगी |
- गाड़ी संख्या 01819/20 ललितपुर बीना एक्सप्रेस दिनांक 20 तथा 21.05.23 को रद्द रहेगी |
- गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-बनारस दिनांक 21.05.23 को झांसी-बीना सेक्शन में 60 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी |
- गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस दिनांक 21.05.2023 को 60 मिनट के लिए झांसी-बीना सेक्शन में रेगुलेट की जाएगी |
- गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद उक्त रेलखंड में 45 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी |












