हत्या में प्रयुक्त कार व तौलिया बरामद
झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में हुए राजमिस्त्री नंदकिशोर के अपहरण और हत्या कांड का रक्सा पुलिस ने पर्दाफाश कर वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों में भेज दिया है। निष्पक्ष जांच के चलते दर्ज मुकदमे में निर्दोषों को न्याय मिल गया। नंदकिशोर की हत्या आरोपियों ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि मुख्य आरोपी उसकी पत्नी से बात चीत करता था और नंदकिशोर उसे रोकता था। इसलिए मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसकी हत्या करने की योजना बनाकर अपहरण कर हत्या कर दी थी।
गौरतलब है कि छह फरवरी को इमलिया गांव निवासी राजमिस्त्री नंदकिशोर का अपहरण हो गया था। इस मामले में उसकी पत्नी ने ससुरालियों पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ने गहराई से विवेचना कर घटना की सही जानकारी और वास्तविक आरोपियों का पता लगा रहे थे कि दो दिन पूर्व सूचना मिली कि राजमिस्त्री नंदकिशोर का शव बबीना थाना क्षेत्र के हाईवे पर टोल के पास गड्ढे में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विवेचना तेजगति कर दी थी।
जांच पड़ताल के दौरान विवेचना कर रहे रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह को नामजद आरोपी निर्दोष साबित होते दिखे। इस पर उन्होंने सर्वेलेंस का सहारा लिया। इधर एसएसपी सुधा सिंह ने घटना का तत्काल अनावरण कर वास्तविक आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशन पर हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में लगे रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह और उनकी टीम ने गांव के रहने वाले छोटू उर्फ भवानी को 10 फरवरी को डगरवाहा तिराहा से करीब 70 मीटर की दूरी पर राजापुर जाने वाली सड़क पर से हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो अपराध की परतें ऐसी खुलीं की सभी दंग रह गए।
आरोपी छोटू उर्फ भवानी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह नंदकिशोर की पत्नी से बात चीत करता था। नंदकिशोर उसका विरोध करता था। इसलिए छोटी उर्फ भवानी ने अपने साथी अनिल, अरविंद और गजेन्द्र तथा दो अन्य के साथ नंदकिशोर की हत्या की योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिये छोटू उर्फ भवानी ने पुरानी चार पहिया कार क्रमांक यूपी 15 ए क्यूं 7280 पंद्रह दिन पूर्व खरीदी थी। घटना वाले दिन छोटू उर्फ भवानी और उसके साथ अरविंद, अनिल, गजेंद्र परिहार उक्त कार से नंदकिशोर का अपहरण उसके घर के पास से करके ले गए और उसकी तोलिया से गला घोंट कर हत्या कर लाश को बबीना में हाइवे टोल से कुछ दूरी पर गड्ढे में फेंक कर भाग आए थे।
पुलिस ने 11 फरवरी को घटना में प्रयुक्त कार संख्या UP15AQ7280 एवं तौलिया व छोटू यादव उर्फ भवानी पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम राजापुर थाना रक्सा, अनिल प्रजापति पुत्र कैलाश सिंह, अरविन्द प्रजापति पुत्र टीकाराम, गजेन्द्र परिहार पुत्र छदामी निवासीगण राजापुर रक्सा जिला झाँसी को ढिकोली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। सही आरोपियों की गिरफ्तारी से वह आरोपी बच गए जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्री परमेन्दर कुमार सिंह थाना रक्सा, उ0नि0 जितेन्द्रर सिंह तख्खर मय स्वाट व सर्विलान्स टीम झाँसी, उ0नि0 शिवकुमार चौकी प्रभारी डोंगरी थाना रक्सा, म0उ0नि0 दिव्या सिंह थाना रक्सा, का0 मुकेश जुरैल थाना रक्सा, का0 श्याम प्रताप, विजय करन, विजय कुमार, चालक राजेश कुमार सिंह थाना रक्सा शामिल रहे।