Oplus_131072

मैरिज गार्डन में जेवर से भरा बैग लेकर जाते आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के एक मैरिज गार्डर से चोर ने लाखों के आभूषण से भरा बैग उड़ाने में गजब की तरकीब निकाली। चोर ने दूल्हे की बहन के कपड़ों पर सास गिराया और बड़ी सफाई से आभूषण भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बरातियों व घरातियों ने चोर को तलाशा व पुलिस को सूचना दी पर हुआ कुछ नहीं।

दरअसल थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत के एबट मार्किट निवासी तारिक अजीज की सोमवार 10 फरवरी को मछली मार्केट स्थित शिव विवाह वाटिका मैरिज गार्डन से शादी थी। यहां लड़की वाले भी पहुंचे थे। शादी के बाद लड़की पक्ष ने लड़के की बहन तरन्नुम के पास लगभग पांच लाख रुपए कीमत के आभूषण से भरा बैग रख दिया। जब लड़के की बहन खाना खा रही थी तो इसी दौरान एक किशोर वहां पहुंचा और उसके कपड़ों पर सॉस गिरा दिया। इसी से उसका ध्यान भटका और वह कपड़े साफ करने लगी।

मौके का फायदा उठाकर किशोर जेबर से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया और किसी को पता भी नहीं चला। कपड़े साफ कर जब दूल्हे की बहन की नजर बैग पर गई तो वह अपने स्थान पर नहीं दिखाई दिया। इस पर उसने इधर-उधर तलाश किया पर नहीं मिलने पर उसने दूल्हे व परिजनों को जानकारी दी। इस पर विवाह समारोह में अफरातफरी मच गई। बैग उड़ाने का पूरा घटनाक्रम मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है।