झांसी। जनपद मुख्यालय पर पुलिस लाइन्स केपरेड ग्राउण्ड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों ने सभी विषयों को उत्तीर्ण कर आज जनपद प्रयागराज, कन्नौज, कानपुर देहात, औरैया, ललितपुर से जनपद झांसी में आधारभूत प्रषिक्षण प्राप्त करने आयीं 230 रिक्रूट महिला आरक्षियों में से 219 रिक्रूट महिला आरक्षियों ने कठिन परिश्रम व मेहनत से अन्त: एवं बाह्य बिषयों में उत्तीर्ण रिक्रूट महिला आरक्षियों ने पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित दीक्षान्त परेड समारोह में टोली बार सम्मिलित होकर भाग लिया।
दीक्षान्त परेड समारोह में परेड का मान प्रमाण मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी सुभाष सिंह बघेल ने ग्रहण किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परेड की प्रथम कमाण्डर रिक्रूट महिला आरक्षी उर्मिला, परेड की द्वितीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी ‘योति, परेड की तृतीय कमाण्डर रिक्रूट रमा व समस्त आठों टोलियों के कमाण्डरों सहित समस्त 219 रिक्रूट महिला आरक्षियों ने मंच के सामने से बारी-बारी गुजरते हुये परेड का भव्य प्रदर्शन किया। परेड उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा सभी सफ ल रिक्रूट महिला आरक्षियों को कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से जिम्मेदारी का बोध कराते हुये उनके उ’जवल भविष्य की कामना की तथा सभी सफल रिक्रूट महिला आरक्षियों को जनता से स’चाई एवं शिष्टाचार के साथ व्यवहार करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्त: एवं बाह्य बिषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रिक्रूट महिला आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें अन्त: एवं बाह्य बिषयों में सर्वोत्तम, सर्वांग सर्वोत्तम व 7 अन्त: एवं बाह्य बिषयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर रिक्रूट महिला आरक्षी नीतू कुमारी द्वारा सबसे अधिक कुल 10 पुरस्कार प्राप्त किये गये। अन्त: बिषयों के प्रथम बिषय में रिक्रूट महिला आरक्षी प्रियंका देवी, चतुर्थ बिषय में महिला रिक्रूट आरक्षी सीता देवी, पंचम बिषय में महिला रिक्रूट आरक्षी नीरज, षष्टम बिषय में महिला रिक्रूट आरक्षी सीमा देवी, सप्तम बिषय में महिला रिक्रूट आरक्षी काजल सिंह द्वारा सर्वोत्तम अंक पाने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। बाह्य बिषयों के शारीरिक प्रशिक्षण में महिला रिक्रूट आरक्षी प्रतिभा देवी, पदाति प्रशिक्षण में महिला रिक्रूट आरक्षी वन्दना यादव, शस्त्र प्रशिक्षण में महिला रिक्रूट आरक्षी काजल सिंह व अनआम्र्ड कॉम्बैट तथा योगासन में महिला रिक्रूट आरक्षी महिमा सिंह द्वारा सर्वोत्तम अंक पाने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया
उपरोक्त सभी सफल रिक्रूट महिला आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करने में आरटीसी प्रभारी पूनम शर्मा, चीफ वार्डन पूनम वर्मा, पीटीआई किरन पाल, शिखा सिंह, पूजा चौधरी, आईटीआई निर्भय सिंह आदि तथा आरटीसी कार्यालय का0 जितेन्द्र सिंह, का0 दीपक मिश्रा आदि द्वारा विषेष योगदान दिया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स मो0 मुस्ताक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक विपिन कुमार पाण्डेय, जनपद के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं रिक्रूट महिला आरक्षियों के माता-पिता/अभिभावक एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।