झांसी। झांसी स्टेशन पर धोखे से ग़लत ट्रेन में सवार हुये यात्री ने उस समय चलती ट्रेन से उतरते समय गिर कर घायल हो गया जब उसे पता चला कि वह ग़लत ट्रेन में पहुंच गया है। यात्री के गिरते ही प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में हड़कम्प मच गया। गंभीर घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

बताया गया है कि बुधवार को मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी 32 वर्षीय मनीष विश्वकर्मा भोपाल जाने के लिये झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर पांच पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच दिल्ली जाने वाली 02887 समता सुपरफास्ट के प्लेटफार्म पर आते ही मनीष उस ट्रेन के कोच में सवार हो गया और जब वह अपनी सीट नंबर पर पहुंचा तब उसे बताया कि उक्त सीट रिजर्व है। मनीष ने जब अपना टिकट दिखाया तो यात्री ने बताया कि यह दिल्ली जाने वाली समता है, भोपाल जाने वाली नहीं। यह सुनकर मनीष घबरा गया क्योंकि ट्रेन चलने लगी थी। उसने आनन फानन में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह प्लेटफार्म पर गिरकर घायल हो गया। प्लेटफार्म पर यात्री को गिरता देख सनसनी फ़ैल गई। यात्रियों ने इसकी जानकारी डिप्टी एसएस सहित आरपीएफ व जीआरपी को दी। सूचना पर डिप्टी एसएस मौके पर पहुंचे व घायल यात्री के इलाज हेतु रेलवे डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख यात्री को मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया।