झांसी। जीआरपी ने झांसी अनुभाग में विशेष अभियान में यात्रियों के गुम हुए लगभग साढे तीन सौ मोबाइल बरामद करने के बाद मुख्यालय पर शनिवार को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाये । उम्मीद के विपरीत अपने खोये हुए मोबाइल फिर से वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि झांसी जीआरपी अनुभाग में ऐसे 345 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनकी गुमशुदगी की की सूचना संबंधित जीआरपी थानों को दी गई थी। विभिन्न थानाें और सर्विलांस टीम की मदद से इन मोबाइलों को बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि बरामद किये गये मोबाइलों में आई-फोन, वन प्लस और सैमसंग जैसे महंगे ब्रांड के मोबाइल भी हैं और इनकी अनुमानित कीमत 34 लाख 50 हजार रूपये है। यह मोबाइल दोनों टीमों की पिछले दो महीने की कवायद में बरामद किये गये हैं। आज लगभग 100 से अधिक लोग यहां अपना खोया मोबाइल लेने पहुंचे हुए हैं।