फुट ओवर ब्रिज प्लेटफार्म संख्या 1 को 5 से जोड़ेगा

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नए फुट ओवर ब्रिज हेतु गर्डर लौन्चिंग का कार्य शनिवार को सुबह मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा व मुख्य इंजिनियर ब्रिज एस सी सागर के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न कर लिया गया |

गौरतलब है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के दिल्ली एंड पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग के कार्य में रेलवे की 140 टन की क्रेन का उपयोग किया गया। इस हेतु योजनाबद्ध तरीके से 8.15 बजे से 14.15 बजे के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। ट्रेनों के संचालन पर बिना फर्क पड़े पायलट कर ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से संचालित किया जाता रहा। जिसमें पहले दिन 12 जनवरी को 36 मीटर के 4 गर्डर प्लेटफार्म संख्या 1 से 2 को जोड़ने हेतु लॉन्च किए गए।  13 जनवरी को प्लेटफार्म 3 से 4 को जोड़ने वाली लाइन पर 24 मीटर लंबे गर्डर रखे गए। गर्डर रखने के उपरांत अब शेष कार्य को मार्च 24 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

यह फुट ओवर ब्रिज प्लेटफार्म संख्या 1 को 5 से जोड़ेगा। इस फुट ओवर ब्रिज की कुल लंबाई 60 मीटर है तथा चौड़ाई 6 मीटर है। इस नए फुट ओवर ब्रिज के पूर्ण होने के उपरांत यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने हेतु पहले से उपलब्ध दो ब्रिज के अतिरिक्त एक तीसरी ब्रिज उपलब्ध होगा, जो की प्लेटफार्म के मध्य आवागमन को और सुगम बनाएगा I

उल्लेखनीय है इस बहुप्रतीक्षित कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा 9 जनवरी को सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से मीटिंग कर दिनांक 12 और 13 जनवरी को ब्लॉक लेकर कार्य को करने का निर्णय लिया गया। जिसे आज उनके कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। गर्डर लॉन्चिंग के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, मुख्यालय से आए मुख्य ब्रिज इंजीनियर एस सी सागर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर डी मौर्य, उप मुख्य इंजीनियर (ब्रिज) राजेश्वर कुशवाह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल सहित अन्य विभागीय अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।