- लम्बे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
झांसी। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना सीपरी बाजार व नवाबाद पुलिस द्वारा चर्चित सर्राफ कमरया अपहरण काण्ड के अंतिम आरोपी को थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत इलाइट चौराहा के निकट स्थित एक होटल से गत रात्रि दबोच लिया।
गौरतलब है कि १३ जुलाई १७ को रवि अग्रवाल निवासी डरू भौडेला थाना कोतवाली द्वारा राजेन्द्र अग्रवाल उर्फ राजू कमरिया एवं राहुल अग्रवाल उर्फ राहुल छोले के अपहरण के सम्बंध में थाना कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण कायम कराया था। विवेचना के दौरान २५ जुलाई १७ को जनपद पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों अपहृतों को थाना सिक न्दरा आगरा से बरामद कर लिया गया था। इस काण्ड में कमलेश यादव निवासी पुलिया नं. ९ थाना प्रेमनगर झांसी, लोकेन्द्र चौधरी उर्फ वीर सिंह निवासी मडाका थाना सेफऊ जनपद हाथरस, धर्मवीर सिंह निवासी जारऊ कटरा थाना मलपुरा आगरा, प्रदीप कुमार निवासी सरौठ थाना सादाबाद जिला हाथरस, संजय चाहर व गुड्डू चहर निवासी बाग फरजाना थाना हरीपर्वत जनपद आगरा, मिंटू चौधरी चन्द्रपाल निवासी मान गढ़ी थाना नौझील जनपद मथुरा, नेत्रपाल उर्फ नीतू निवासी अहमद नगर थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर, किशनचंद्र निवासी शिवपुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद, राकेश शर्मा निवासी करोददा थाना इरादत नगर आगरा, जितेन्द्र चौधरी उर्फ कंजा निवासी नगला चहत्तर थाना सादाबाद जिला हाथरस, विनोद चौधरी निवासी ग्राम महमौनी थाना मुरसाना जिला हाथरस को पुलिस ने बंदी बना कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था जबकि चंद्रवीर निवासी मडावली थाना सादाबाद जिला हाथरस ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। अजय जडेजा उर्फ अजय यादव निवासी पहलगुआ थाना सीपरी बाजार झांसी, दीपू उर्फ नरेन्द्र शर्मा निवासी करौधनी थाना इरादत नगर आगरा के विरूद्घ धारा ८२/८३ द.प्र.सं. की कार्यवाही की गयी।
सत्येन्द्र उर्फ बब्लू प्रधान निवासी कुराना थाना सिम्भावली हापुड़, भूपेन्द्र मलिक उर्फ विक्की निवासी संजय कालोनी मथुरा रोड थाना सेक्टर ५५ बल्लभगढ़ फरीदाबाद हाल निवासी जटपुरा थाना पिलखुआँ हापुड़, अजय जडेजा व अन्य गवाहों के बयान के आधार पर बबली उर्फ योगेन्द्र यादव निवासी मसीहा गंज थाना सीपरी बाजार तथा गगन कुमार निवासी गुदारीपुरा पुलिया नं.९ थाना प्रेमनगर झांसी का नाम प्रकाश में आया था। गगन कुमार को २२ अप्रैल १९ को बंदी बना कर जेल भेजा जा चुका है। फरार चल रहे बबली उर्फ योगेन्द्र यादव को गत रात थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत इलाइट चौराहा के निकट स्थित एक होटल में छापा मार कर एसएचओ संजय कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार झांसी, एसएचओ देवेन्द्र द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक नवाबाद, क ांस्टेबल मुकेश द्विवेदी, चालक शिववीर सिंह थाना सीपरी बाजार, कांस्टेबिल विवेक पटेल, रोहित थाना नवाबाद ने बंदी बना लिया। इस तरह से कमरया अपहरण काण्ड का अंतिम आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।