- सत्ताधारी नेता का भाई बता कर किया रौब गालिब
झांसी। झांसी-कानपुर मार्ग पर मेडिकल कालेज तिराहे पर यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार नशे में धुत्त तीन दबंगों सत्ताधारी नेता का भाई बताते हुए ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड व पीआरडी जवान को रौब दिखाते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जब तक पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक हमलावर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये।
नवाबाद थाना पुलिस को तहरीर देते हुए होमगार्ड अनिल कश्यप ने बताया कि वह पीआरडी जवान ओमहरी के साथ आज दोपहर मेडिकल कालेज बाईपास पर नो एन्ट्री की ड्यूटी पर तैनात थे तभी झांसी से बड़ागांव की ओर जा रही मैजिक के चालक व विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों का विवाद होने लगा। मैजिक के जाने पर तीनों युवक होमगार्ड व पीआरडी जवान के पास पहुंचे और स्वयं को सत्ताधारी नेता का भाई बताते हुए उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय पुलिस को मौके पर आते देख कर आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये। पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल जब्त कर थाने ले आये और कार्यवाही शुरू कर दी है।









