– दूसरे पक्ष की भी रिपोर्ट दर्ज
झांसी। जनपद झांसी में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व कार्यकर्ताओं से मारपीट करने पर एक नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है।
भीम आर्मी के गरौठा विधान सभा क्षेत्र प्रभारी राहुल बाबा ने एरच थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के खिलाफ फेसबुक पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। जब वह अपने साथियों के साथ शिकायत करने ग्राम पहरा पहुंचा तो रुद्राक्ष ठाकुर और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की। इस मामले में रुद्राक्ष ठाकुर और बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, आईटी एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने भी भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराया है। इस मामले में पहरा गांव के रहने वाले राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि भीम आर्मी के राहुल बाबा के साथ आठ नौ लोग उसके घर आये। इन्होंने खुद को भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताते हुए रुद्राक्ष को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में भीम आर्मी के राहुल बाबा व आठ-नौ अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.