• डॉ. गोविल को लाइफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड, स्मारिका का विमोचन
    झांसी। आईएडीवीएल झांसी चैप्टर के तत्वावधान में आईएडीवीएल का ३७वां वार्षिक अधिवेशन क्यूटीकॉन यूपी-यूके का शुभारम्भ ओरछा (मप्र) में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हो गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में डा. वीके शर्मा प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष एम्स, डा. भूषण कुमार प्रोफेसर व पूर्व विभागाध्यक्ष पीजीआई चण्डीगढ़, डा. ए.के. बजाज प्रोफेसर व पूर्व विभागाध्यक्ष मेडिकल कालेज प्रयागराज, डा. देवेश मिश्रा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, डा. साधना कौशिक प्रधानाचार्य म.ल.बा. मेडिकल कालेज झांसी उपस्थित रहे। संयोजन अध्यक्ष डा. दिनेश चन्द्र गोविल- प्रोफेसर व पूर्व विभागाध्यक्ष, चर्म व गुप्त रोग विभाग, मलबा मेडिकल कालेज ने किया।
    प्रारम्भ में आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. दिनेश गोविल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इसके पहले भी खजुराहो (मप्र) में इस तरह के प्रदेशीय व राष्ट्रीय अधिवेशन तीन बार आयोजित किये गये हैं जिसमें उन्हें स्थानीय झांसी चैप्टर के साथ-साथ सभी का भी सहयोग मिलता रहा है। डा. साधना कौशिक ने अधिवेशन की सफलता के लिये डा. गोविल एवं पूरी टीम को बधाई दी। अन्य अतिथिगणों ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह अधिवेशन एक मील का पत्थर साबित होगा। वर्ष २०१९ के इस आयोजन की थीम डे-टू-डे डर्माटालॉजी है। उन्होंने बताया कि चर्म रोगों पर विभिन्न प्रकार के शोध होते रहते हैं, आशा करते हैं कि इस सम्मेलन में भी मरीजों के हित में कुछ नये परिणाम निकल कर आयेंगे।
    समारोह में डा. दिनेश चन्द्र गोविल को आईएडीवीएल द्वारा लाइफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। अनुराधा शर्मा पूर्व सदस्य समाज कल्याण बोर्ड उप्र शासन, सम्पादिका डा. मंजू गोविल सहित अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया। डे-टू-डे डर्माटालॉजी थीम के अंतर्गत फंगल इंफेक्शन, लैप्रोसी, यौन जनित एवं अन्य गंभीर चर्म रोगों पर डा. संजीव हांडा, डा. अबीर सारस्वत, डा. मंजूनाथ सिनोय, डा. दीपक मोहाना, डा. सुनील गुप्ता, डा. राजीव शर्मा, डा. विजय वाक्या, डा. विक्रांत साहू, डा. प्रतीक गैहलोत, डा. यतेन्द्र चहर, डा. बीके शर्मा, डा. दीपिका, डा. जयदेव, डा. एके बजाज आदि ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये एवं विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की।
    कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन सचिव डा. नीरज श्रीवास्तव, चेयरमैन साइंटिफिक डा. डीके ओमर, डा. बी.बी आर्या, डा. अंकित, मोहन सक्सेना, डा. मंजू गोविल, डा. आरएस सेठी, डा. नवनीत अग्रवाल, डा. बीएल वर्मा, डा. ज्ञानेन्द्र कुमार अध्यक्ष आईएए, डा. मर्धुमय, डा. प्रज्ञा श्रीवास्तव, डा. राजकुमार अग्रवाल, डा. पारस गुप्ता, डा. नरेन्द्र सहगल, डा. अंशुल जैन, डा. रेनू ओमर, डा० मयंक सिंह, डा. दीपशिखा सिंह, डा. प्रदीप श्रीवास्तव आदि का सराहनीय योगदान रहा। संचालन डा. अनुपम सिंह ने एवं आभार आयोजन सचिव डा.नीरज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।