• सुभाषगंज में सिंघल घृत से साढ़े आठ लाख मूल्य का घी सीज
    झांसी। खाद्य सुरक्षा विभाग (एफडीए) की दो टीमों ने संयुक्त रूप से अभिहीत अधिकारी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में सुभाष गंज बाजार स्थित सिंघल घृत भण्डार छापा मारा। इस दौरान प्रतिष्ठान से घी के दो नमूने लेकर जाँच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किये गए। मौके पर अन्य ब्रांड के टीनों में लूज मिले साढ़े आठ लाख रुपये मूल्य के लगभग 1665 किलो और पॉलीथीन में लूज मिले 40 किलो घी जांच टीम द्वारा सीज कर दुकानदार की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा दिया गया। इसके बाद टीम ने अनिल नमकीन भण्डार में चेकिंग की। इस दौरान प्रथम दृष्टया मिस्ब्रांडेड नमकीन के दो नमूने लेकर जाँच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किये। इसके अलावा टीम ने बिजौली औद्योगिक क्षेत्र में एक गोदाम में चेकिंग कर टोस्ट के नमूने संग्रहीत किए। इस कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार, विनोद यादव, बिजय बहादुर, जितेंद्र सिंह, आजाद कुमार, कपिल गुप्ता एवं दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
    गौरतलब है कि इस दीपावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा Óएक युद्ध मिलावट के विरुद्धÓ टैग लाइन के साथ मिलावट खोरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मिलावट खोरों को चिन्हित कर या सटीक सूचना के आधार पर ठोस प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। अभिहीत अधिकारी राजेश द्विवेदी ने त्योहारों के अवसर पर आम जनमानस से मिलावट करने वालों के बारे में सूचना देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मिलावट करने वालों की सही सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे किन्तु गलत या भ्रामक सूचना देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।